Home क्राइम धार्मिक यात्रा के नाम पर 37 लाख की धोखाधड़ी, मुम्बई के 4...

धार्मिक यात्रा के नाम पर 37 लाख की धोखाधड़ी, मुम्बई के 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

122
0

रायपुर। राजधानी रायपुर में धार्मिक यात्रा के नाम पर 37 लाख रुपयों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।

मामले की जानकारी देते हुए मौदहापारा थाना प्रभारी यदुमणि सिदार ने बताया कि प्रार्थी अल इस्लाम ट्रेवल कंपनी के संचालक इकराम खान की शिकायत पर आरोपी अहमद शेख, खान नियाज, फारुख मेमन व मोईन शेख के विरुद्ध अमानत पर खयानत कर धोखाधड़ी करने का अपराध दर्ज किया गया है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि आरोपी मुंबई में अल मोइन व अल साबरी के नाम से ट्रैवल कंपनी चलाते थे जहां उन्होंने हज एवं उमराह कराने के लिए इकराम से ग्राहक मांगे थे जिस पर अच्छा कमीशन देने की बात कही थी जिसके बाद बगदाद,मुकद्दस व उमराह की यात्रा कराने के नाम पर 20 से अधिक लोगों से पैसा लेकर उन्हें यात्रा पर नहीं भेजा गया।

इकराम ने पुलिस को बताया कि उसने सभी की यात्रा करवाने कुल 37,53,000 रुपए चारों आरोपियों को दिए थे। मामला वर्ष 2017-18 का है जिसके बाद से ही आरोपियों द्वारा पैसा वापस करने की बात को लेकर घुमाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी महाराष्ट्र पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर रखा है। अब पुलिस टीमें जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें न्यायालय में पेश करेंगी।