Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बस्तर जिले में पहली बार होने जा रहा कौन बनेगा सौ पति...

बस्तर जिले में पहली बार होने जा रहा कौन बनेगा सौ पति का आयोजन

515
0

स्वर संगीत ग्रुप द्वारा किया जा रहा आयोजन, कोरोना काल में सीमित संख्या में किया जा रहा आयोजन

जगदलपुर। 25 अक्टूबर यानी कल संध्या 8 से 9 बजे तक फेसबुक लाइव पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है। जो अफजल अली एवं संग्राम सिंग राणा के फेसबुक आईडी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। स्वर संगीत ग्रुप के तत्वाधान में जगदलपुर पर कौन बनेगा सौ पति का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें मुख्य किरदार के रूप में अफजल अली एवं प्रशांत दास रहेंगे। कोरोना काल के चलते सीमित संख्या में आयोजन हो रहा है। विशेषकर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवम 144 धारा का पालन होगा। स्वर संगीत ग्रुप के अध्यक्ष बीजू विश्वास ने कहा मुझे बहुत खुशी है कि इतना शानदार कार्यक्रम होने जा रहा है। कौन बनेगा सौ पति जो कि अपने आप शहर में एक अनोखी पहल है। मैं ग्रुप का अध्यक्ष होने के नाते गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मेरे ग्रुप में एक से बढ़कर एक नगीने है। ग्रुप के सभी साथियों को मैं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। मुख्य किरदार निभाने वाले अफजल अली एवं प्रशांत दास को बधाई देता हूं।

कार्यक्रम के मुख्य किरदार अफजल अली ने कहा कि कोरोना संक्रमण का जो काल है वह बहुत लोगों के लिए तकलीफ दे रहा है और सबसे बड़ी दिक्कत हम जैसे कलाकार को हैं। जो लगातार मंच पर सक्रिय रहना चाहते हैं। ना कोई कार्यक्रम करने की अनुमति है और ना ही दर्शक कार्यक्रम देखने आ सकते है इसीलिए आनलाइन कार्यक्रम किए जा रहे हैं। गीत संगीत की सफलता के बाद कुछ नया करने के उद्देश्य से कौन बनेगा सौ पति करने की योजना बनी। जिसका परिणाम आप सभी स्वर संगीत के बैनर तले होने वाले कौन बनेगा सौ पति में 25 अक्टूबर को रात 8:00 बजे से फेसबुक लाइव पर सीधा प्रसारण देख सकेंगे। स्वर संगीत ग्रुप के सचिव कमल झज्ज, उपाध्यक्ष संग्राम सिंह राणा, आभा सामदेकर, माही श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, ज्योति गर्ग, कार्यक्रम प्रभारी कुक्की जारी सहित ग्रुप के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम की बधाई प्रेषित की है।