जगदलपुर। शहर में लगभग तीस से ज्यादा गाड़ियों के शीशे एक साथ टूटने पर हड़कंप मच गया। लोग सुबह से ही थाने में शिकायत करने पहुंचने लगे। एसपी बस्तर दीपक झा ने मामले के संज्ञान में आते ही आरोपी को पकड़ने टीम बनाई। कड़ी मेहनत के बाद शाम को कोतवाली पुलिस ने कारों में तोड़फोड़ करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस की टीम ने आसना से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी उमाशंकर गुप्ता गीदम रोड निवासी है और पेशे से ड्राइवर है। शहरवासी सुबह से ही भयग्रस्त थे। आरोपी के पकड़े जाने के बाद लोगों ने चैन की सांस ली है।
मामले की जानकारी देते हुए बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि शहर के लगभग 30 लोगों ने शिकायत की थी कि रात को उनकी गाड़ियों के शीशे किसी ने तोड़ दिए हैं। पुलिस की टीम सुबह से ही लगातार छानबीन में जुटी रही। शाम को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने कहा है कि मैं सभी गाड़ियों की मरम्मत करवा दूंगा। पुलिस जरूरी कानूनी कार्रवाई कर रही है।