Home क्राइम चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 शातिर...

चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 शातिर चोरों से बरामद किया बेशकीमती माल

370
0

जगदलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते दिनों अलग अलग जगहों में चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, कुछ समय पूर्व में शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी के सूचना पुलिस को प्राप्त हो रही थी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक झा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा लगातार क्षेत्र में होने वाली घटनाओं को ध्यान में रखते हुये कुछ संदेहियों को चिन्हांकित कर संदेह के आधार पर पूछताछ किया गया। जिनमें संदेही अनमोल वासनिक उर्फ हाडा, आदर्श उर्फ आनंद एवं अभय मसीह से बारिकी से पूछताछ पर बताये कि कुछ दिन पूर्व तीनों संदेहियों के द्वारा धरमपुरा में सुने मकान में घर के अंदर रखे एलईडी, हांथ घड़ी,चांदी से निर्मित भगवान की मुर्तिया, चांदी के सिक्के चोरी किया गया। साथ ही अवंतिका कालोनी के मकान से टीव्ही, कैमरा, बर्तन आदि सामान को चोरी करना साथ ही परपा क्षेत्र से नगदी रकम और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

संदिहियों के निशानदेही पर 02 नग एलईडी, 03 चांदी के सिक्के, 05 नग घड़िया 01 मंगलसूत्र, खंजर साथ ही मोटरसायकल क्रमांक सीजी 17 केटी 6812 को मामले में जब्त किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से जप्त सामानों की अनुमानित कीमत 2,30,000 रुपए बताई जा रही है। मामले में तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।