जगदलपुर। बस्तर जिले में आज 59 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। जगदलपुर शहर से 56, बास्तानार विकासखण्ड के किलेपाल से 01 और लोहंडीगुड़ा से 2 व्यक्तियो की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इन आंकड़ों के बढ़ने का मुख्य कारण कहीं न कहीं लोगों की लापरवाही है। बाज़ारों में अनावश्यक भीड़ है। लोग न तो सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं। पिकनिक स्पॉट में भी लोगों ने भीड़ लगा रखी है। अनावश्यक रूप से लोग बाहर निकल रहे हैं।
प्रशासन द्वारा लोगों से लगातार सतर्कता बरतने अपील की जा रही है लेकिन लोगों के कानों पर मानों जूं तक नहीं रेंग रही। यदि हम सब अभी भी न संभले तो निश्चित तौर पर हमारी यह लापरवाही हम पर भारी पड़ सकती है। हम भी आप सबसे अपील करते हैं कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। कोरोना से निपटने प्रशासन का सहयोग करें। आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करें।