जगदलपुर। छ.ग.प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने बहन सरोज पांडे से पूछा है कि 15 लाख सबके खातों में, दो करोड़ रोज़गार, हर साल किसानों की आय दुगुनी और स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशें लागू करने को लेकर बहन सरोज पांडे अपने भाई नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को राखी क्यों नहीं भेजतीं ? बहन सरोज पांडे ने 15 सालों के शासन में भाई रमन सिंह को कितनी बार राखी भेजकर जनता से किए वायदे याद दिलाए।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि गरीब कल्याण योजना में छत्तीसगढ़ प्रदेश को शामिल करने और बस्तर के परिप्रेक्ष्य में केन्द्र सरकार से संयुक्त उपक्रम के एक बड़े उद्योग नगरनार स्टील प्लांट को निजी क्षेत्र में दिए जाने का कब विरोध कर, राखी भेजी?जब छत्तीसगढ़ में रमन सिंह ने सारी महिलाओं का भाई बनकर चुनाव के पहले राशन कार्ड बांटे और चुनाव खत्म होने के बाद राशन कार्ड की जांच के नाम पर माताओं-बहनों को रमन सिंह सरकार ने अपमानित किया, तब सरोज पांडे कहां थी? तब बहन सरोज पांडे ने रमन सिंह को राखी क्यों नहीं भेजी यह प्रदेश की जनता जानना चाहती है। बहन सरोज पांडे से छत्तीसगढ़ की जनता पूछना चाहती है कि 15 साल तक अपने भाई रमन सिंह को कितने वादे याद दिलाये? बहन सरोज पांडे के पास रमन सिंह को राखी भेजने के 15 मौके थे।300 रूपये बोनस 5 साल तक, 2100 रूपये धान का समर्थन मूल्य, हर आदिवासी परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी, हर आदिवासी परिवार को 10 लीटर दूध देने वाली जर्सी गाय, 5 हार्स पॉवर पंपों को मुफ्त बिजली की याद दिलाने बहन सरोज पांडे ने रमन सिंह को राखी क्यों नहीं भेजी ?
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि राखी के अवसर पर बहन सरोज पांडे यह भी बता दें कि उन्होंने मोदी और शाह को कब राखी बांधी, कब याद दिलाया कि जनता से किया गया 15 लाख देने का वादा भी पूरा करना है। सरोज पांडे दिल्ली में सांसद हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आवास भी दिल्ली में है। राखी के अवसर पर बहन सरोज पांडे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास में जाकर इन बातों को पूरे करने के लिए कहना चाहिए।