Home राजनीति आमरण अनशन पर बैठी जिला अध्यक्ष AAP की तबियत बिगड़ी,जब तक सांस...

आमरण अनशन पर बैठी जिला अध्यक्ष AAP की तबियत बिगड़ी,जब तक सांस चलेगी आमरण अनशन चलता रहेगा- तरुणा बेदरकर

737
0

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के आव्हान पर 14580 शिक्षकों की नियुक्ति और युवा बेरोजगारो को उनका हक दिलाने जिलाध्यक्ष श्रीमती तरुणा बेदरकर आमरण अनशन पे है। आज आमरण अनशन का लगातार 3रा दिन है लेकिन प्रशासन को कोई सुध नही है। तरुणा का हाल जानने अब तक न कोई डॉक्टर आया है और न कोई अन्य उसकी खबर लेने आया है।

आम आदमी पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि अब
अंजाम जो हो लड़ाई जारी रहेगी। प्रदेश तो गाय का गोबर बिन के प्रसन्न है कोई समस्या नही है। रोजगार का नामोनिशान मिट चुका है। यह प्रसन्नता का विषय है कि मुख्यमंत्री गाय की चिंता कर रहे है।पर बड़ा प्रश्न है कि कब अपने वादो की चिंता करेंगे। कब बेरोजगारों को अधिकार और चयनित शिक्षकों को नियुक्ति मिलेगी । जगदलपुर प्रशासन भी बात बात पे मुख्यमंत्री और गोबर का भय दिखा कर कर्तव्यहीनता में व्यस्त है। इधर आमरण आंदोलनकारी सब संकट में है।खैर आम आदमी पार्टी युवाओं के हक के लिए लड़ती रहेगी ।