जगदलपुर। बस्तर चेम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सामाजिक क्षेत्र में निरंतर अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए मेडिकल कालेज, जगदलपुर पहुँच कर अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर जगदलपुर विधायक श्री रेखचंद जैन विशेष रूप से उपस्थित थे।
चेम्बर अध्यक्ष किशोर पारख के नेतृत्व में टीम चेम्बर आज अपरान्ह 50 नग PPE किट, 50 नग N95 मास्क, 210 नग खून के सैम्पल हेतु उपयोग में लाए जाने वाले बॉक्स और 50 पैकेट डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ़ के क्वॉरंटीन के दौरान उपयोग में आने वाली सामग्री के साथ डीमरापाल पहुँची और माननीय विधायक जी के माध्यम से मेक़ाज़ को प्रदान की।
इस अवसर पर डॉ. आज़ाद, डॉ. नवीन दुल्हानी, डॉ. संदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में मेडिकल कालेज के स्टाफ़ मौजूद थे।विधायक जैन ने मेडिकल सहयोगियों की सेवा हेतु एवं बस्तर चेम्बर द्वारा दिये गए सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।
चेम्बर की ओर से किशोर पारख ने समस्त मेडिकल सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए उनके सम्मान में तालियाँ बजाकर व्यापारी समुदाय की ओर से आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि बस्तर चेम्बर सदैव सहयोग हेतु तत्पर है और रहेगा। चेम्बर द्वारा गत सप्ताह में Red cross और अन्य माध्यम से 175 पैकेट राशन पैकेट का भी वितरण किया जा चुका है।राशन में एक सप्ताह की रसद दी गई।
आज के कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष भँवर बोथरा, उपाध्यक्ष मोहर झा, नवरतन जलोटा, विमल बोथरा, महामंत्री राजकुमार दंडवानी, कोषाध्यक्ष चंद्रेश चांडक, मंत्री कोमल महावर, शेखर मालू, चेम्बर कार्यालयीन स्टाफ़ व अन्य व्यापारीगण मौजूद थे।