जगदलपुर।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 135 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी(शहर) द्वारा कांग्रेस भवन में कांग्रेस जनों की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा जगदलपुर के विधायक रेखचन्द जैन व चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम ने ध्वजारोहण किया।तत्पश्चात समस्त कांग्रेसियों ने ध्वज की सलामी देकर राष्ट्रगान किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कांग्रेस स्थापना दिवस की बधाई देते अपने उद्बोधन में कहा कि आज़ादी से पूर्व कांग्रेस पार्टी ने अंग्रेजी ताकतों/हुकूमत के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी थी जिसके बदौलत आज हमें आजादी प्राप्त हुई है।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संस्थापक सदस्यों ने आजादी की लड़ाई में अपना बलिदान भी दिया। कांग्रेस पार्टी एक राजनैतिक पार्टी के साथ-साथ एक विचारधारा है।एक परिवार है इस दौरान बतौर कांग्रेस परिवार के सदस्य होने के नाते हम सबका दायित्व है कि स्थापना दिवस के इस अवसर पर कांग्रेसी ध्वज को सलाम कर राष्ट्र-विरोधी ताकतों से लड़ने की प्रेरणा प्राप्त करें ।
उन्होंने आगे कहा कि आज जो हमारे देश की हालत है और यह देश किन हालातों व विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है उसकी जिम्मेदार भाजपा है। भाजपा ने इस देश की अमन चैन व आपसी-भाईचारे को खत्म करते एक दूसरे के दिलों में जहर घोलने का काम किया जिससे हमारे देश की फिज़ा दूषित हो चुकी है जिसकी जिम्मेदार केंद्र में बैठी मोदी सरकार है।
वहीं विधायक रेखचन्द जैन ने संबोधित करते हुए कांग्रेस परिवार के सभी सदस्यों और कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को स्थापना दिवस और नपानि जगदलपुर में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि आगामी होने वाले पंचायत चुनाव में भी अपनी ऊर्जा पार्टी हित में लगाएं जिससे पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस का परचम लहरायें।आज कांग्रेस 135 वर्ष में कदम रख रही है इतनी पुरानी पार्टी देश-हित में अपने दायित्वों व कर्तव्यों का ईमानदारीयों के साथ निर्वहन किया जो इतिहास के पन्नो में दर्ज है जिसे झुठलाया नही जा सकता।कुंठित मानसिकता वाली भाजपा कांग्रेस को नेस्तनाबूद करने जो षड़यंत्र रच रही है वह कभी पूरा नही हो सकता। सर्व-धर्म सद्भाव की पार्टी कांग्रेस ने सभी धर्म-समुदाय व वर्ग को एक सूत्र में पिरोकर एक मिसाल कायम की और आज केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने देश को बांटने व लोगों को आपस मे लड़ाकर एक दूसरे के दिलों में नफरत का बीज बो रही है जो अपने मंसूबे में कभी कामयाब नही होगी। देश को आज़ादी दिलाने वाले उन स्वतन्त्रता सेनानियों की जीवनी पर प्रकाश डाला और उन महान योद्धाओं को नमन करते उनका स्मरण करने की बात कही।चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस के क्रांतिकारी योद्धाओं के जीवनी का परिचय कराते ध्यान आकर्षित कर कांग्रेस के त्याग तपस्या व बलिदानों को बताया वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।