जगदलपुर। चित्रकूट उपचुनाव में प्रचार का आज अंतिम दिन था।चित्रकोट विधानसभा के मारडूम और कुरेंगा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्जा माफ हो रहा है लेकिन उसकी खुशी तमिलनाडु के तंजाबुर के किसान मना रहे हैं। उन्हें इस बात की खुशी है कि हमारे किसान भाइयों का कर्ज माफ हुआ। महाराष्ट्र के किसान छत्तीसगढ़ में घूम घूम कर किसानों से पूछ रहे हैं कि सच में तुम्हारा कर्जा माफ हुआ है। पूरे भारत में यदि कहीं किसानों का कर्जा माफ हुआ है तो वह छत्तीसगढ़ है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि नरवा गरवा घुरवा बारी योजना की देश सहित विदेशों में भी तारीफ हो रही है। हम चाहते हैं कि बस्तर के बच्चे और महिलाएं मजबूत और स्वस्थ हो।उन्हें भरपूर भोजन मिलना चाहिए। इसलिए उन्हें चना गुड़ दिया जा रहा है। कांग्रेस ने दंतेवाड़ा उपचुनाव जीता है और चित्रकूट उपचुनाव भी भारी मतों से जीतेगी और बस्तर को भाजपा मुक्त बनाएगी। इस अवसर पर बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी की रीति नीति से प्रभावित हो कर कांग्रेस प्रवेश किया।