जगदलपुर। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और बस्तर की राजनीति की जमीनी हकीकत की पड़ताल करने राजधानी रायपुर से मुख्यमंत्री के बेहद करीबी वरिष्ठ पत्रकारों का दल बस्तर पहुंचा।अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान यह दल इस बात की तहकीकात करेगा कि प्रचंड बहुमत के बाद बस्तर का राजनीतिक परिदृश्य किस तरह का है।
पिछले कुछ महीनों से मुख्यमंत्री सचिवालय को बस्तर संभाग की सरकारी मशीनरी एवं अन्य अनियमितताओं और गड़बड़ी की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। जिसकी तस्दीक कर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए वरिष्ठ पत्रकारों का यह दल बस्तर पहुंचा है। दंतेवाड़ा और चित्रकूट में आसन्न विधानसभा उपचुनाव के अलावा जगदलपुर नगर निगम चुनाव के प्रत्याशी चयन को लेकर भी इनकी रिपोर्ट की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा सकती है। बस्तर कमिश्नर अमृत खलखो इस दल को कोऑर्डिनेट कर रहे हैं।