Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बस्तर जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सांसद...

बस्तर जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सांसद दीपक बैज ने किया ध्वजारोहण

432
0

जगदलपुर। बस्तर जिले में 73 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में आयोजित किया गया जहां मुख्य अतिथि सांसद दीपक बैज ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम जारी संदेश का वाचन किया।

मुख्य अतिथि ने समारोह में शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर और रंगीन गुब्बारे छोड़े। श्री बैज ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मश्री धर्मपाल सैनी तथा शहीद जवानों के परिजनों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया।

मुख्य समारोह में पुलिस बैंड की आकर्षक धुन के साथ पुलिस, सीआरपीएफ और स्काउट एन्ड गाईड की 15 टुकड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट निकाला। 15 स्कूल के लगभग 500 बच्चों द्वारा आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम में जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष जबीता मंडावी, महापौर जतीन जायसवाल, कमिश्नर अमृत कुमार खलखो, पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का सहित गणमान्य नागरिकगण एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
(