Home राजनीति वैट टैक्स बढ़ाकर पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर भाजयुमो...

वैट टैक्स बढ़ाकर पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन, कहा-सरकार ने प्रदेश की जनता को दिया धोखा

424
0

जगदलपुर– बस्तर जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भूपेश सरकार द्वारा वेट टैक्स बढ़ाकर पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का कड़ा विरोध किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष बैदूराम कश्यप ने कहा कि वह टैक्स बढ़ाकर पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगभग ₹2 :50 पैसे की वृद्धि कर भूपेश सरकार ने अपनी झूठी व दोगली वास्तविकता से लोगों को अवगत करा करने कराने का काम किया है। भूपेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार व स्वरोजगार देने की बात कही गई थी ,आज तक रोजगार के संबंध में चर्चा तक करने का समय भूपेश सरकार के पास नहीं है, इससे राज्य के लाखों युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं

भारतीय जनता युवा मोर्चा बस्तर जिला अध्यक्ष रजनीश पाणिग्रही ने कहा कि प्रदेश भूपेश सरकार की लगातार झूठ बोलने की क्रिया का और राज्य के गणमान्य नागरिकों को ठगने के कुचक्र का भारतीय जनता युवा मोर्चा कड़ा विरोध करती है यदि भूपेश सरकार अपने वेट टैक्स की बढ़ोतरी को वापस नहीं लेती तो युवा मोर्चा कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध करने बाध्य होंगे भूपेश सरकार पहले किसानों के कर्जे को माफ करने की बात कर सिर्फ बड़े किसानों का ही कर्जा माफ किया होगा जबकि मध्यम लघु व सीमांत किसान आज भी कर्ज माफी के बाट जो रहे हैं

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संग्राम सिंह राणा ने कहा कि जल्द वह टैक्स बढ़ोतरी की वापसी नहीं हुई तो भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे जिले में उग्र आंदोलन कर भूपेश बघेल सहित कांग्रेस का पुतला फुकेगी, कांग्रेस सरकार की जन विरोधी भावनाओं की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भूपेश सरकार जनहित में कार्य नहीं करेगी तो युवा मोर्चा सड़क में उतर कर उग्र आंदोलन करेगी ,शराबबंदी की बात करने वाली कांग्रेस की सरकार ने शराबबंदी तो दूर बल्कि और अधिक राजस्व प्राप्ति के लिए शराब दुकानों की समय सीमा को बढ़ा दी है साथ ही 5000 प्रतिवर्ष राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है, जो कांग्रेस सरकार को भूपेश बघेल की मानसिकता को दर्शाता है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता हासिल करने के लिए जो जनकल्याण से जुड़े वादे किए थे इन वादों को देखकर ही जनता ने कांग्रेस की सरकार को चुना था। लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद भूपेश सरकार की नीति दोगले कर्म करते हुए प्रदेश की जनता को धोखा देने का काम कर रही है।