जगदलपुर।वैसे तो बच्चों को किताबें और जरूरी चीजें मिलना कोई नई बात नहीं है. लेकिन अगर यह काम कोई पुलिस वाला करें तो बिल्कुल सराहनीय काम लगता है। जी हां हम बात कर रहे हैं बस्तर पुलिस के एक और डॉक्टर साहब की। इनका नाम है डॉ.यूलेण्डन यार्क और ये बस्तर पुलिस के केशलूर सब डिविजन के एसडीओपी हैं, साथ ही एक अनुभवी एमबीबीएस डॉक्टर भी हैं।
आपको बता दें कि दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव की तरह ही बस्तर पुलिस के एसडीओपी डॉ.यूलेण्डन यार्क भी कई बार गांव-गांव में चौपाल लगाकर मेडिकल कैंप लगाते हैं। साथ ही लोगों से उनकी समस्याएं सुनकर यथासंभव निराकरण का प्रयास भी करते हैं। डॉक्टर साहब जब बस्तर पहुंचे तो बस्तर के लोगों ने उनका दिल जीत लिया और डॉक्टर साहब ने ग्रामीणों के साथ साथ कई गरीब बच्चों की भी मदद की है। जिसमें उन्होंने जगदलपुर के कुंजापारा प्राथमिक शाला के बच्चों को चप्पलें किताबें कापी और पीने के लिए ड्रम की व्यवस्था भी कराई है। साथ ही डॉक्टर साहब ने उन बच्चों को अपने हाथों से भी चप्पल पहनाई।
अक्सर मीडिया से बचते डॉ.यूलेण्डन यार्क सिविल यूनिफॉर्म में अपने साथियों के साथ ऐसे ही कार्य करते हैं, जिससे वे कैमरे पर ना दिख सकें। बस्तर के लोगों को ऐसे ही अधिकारियों ने बहुत सहयोग दिया है। जिसके कारण बस्तर के भटक चुके लोग नक्सलवाद का दामन छोड़कर ऐसे अधिकारियों के प्रति समर्पित हो रहे हैं। एसडीओपी डॉ.यूलेण्डन यार्क अलग-अलग योजनाओं और अलग अलग प्रैक्टिकल के माध्यम से लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने का काम कर रहे हैं। जहां एक तरफ लोगों को वर्दी से डर लगता है और अंदरूनी क्षेत्रों में लोग वर्दी से काफी दूर भी रहते हैं। वहीं जब डॉक्टर साहब का कैंप होता है तो भारी संख्या में लोग देखे जाते हैं।