जगदलपुर। गुरु पूर्णिमा उत्सव के मौके पर हर साल की भांति इस वर्ष भी धरमपुरा स्थित सांई मंदिर में 15 से 17 जुलाई के बीच उत्सव का आयोजन किया गया है. तय कार्यक्रम के मुताबिक आज सुबह 5:15 बजे काकड़ आरती और अभिषेक हुआ. जिसके बाद 7 बजे शहर के प्रमुख मार्गों से होकर पालकी यात्रा निकली. ततपश्चात 9 बजे से यज्ञ प्रारंभ हुआ. दोपहर 12 बजे मध्याह्न आरती और प्रसाद वितरण के बाद शाम 5 बजे फलों से भगवान सांई की अर्चना की जाएगी. 6:30 बजे संध्या आरती के बाद रात 10:30 बजे से आरती होगी.
16 जुलाई को भी दिन भर भक्तिमय माहौल के बीच दोपहर 12 बजे से कपूर लॉन में महाभंडारा आयोजित किया जाएगा. इस दिन शाम 5 बजे आरती के बाद चंद्रग्रहण के चलते मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. 17 जुलाई को भी सुबह से लेकर शाम तक आयोजन निश्चित किए गए हैं.