Home Uncategorized बस्तर के दरभा ब्लाक में वन विभाग का है आतंक — जनता...

बस्तर के दरभा ब्लाक में वन विभाग का है आतंक — जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, ग्रामीणों को डरा धमका के अवैध लकड़ी धर पकड़ के नाम पर हो रही है वसूली, मारपीट कर जेल में डालने की दी जा रही है धमकी

315
0

मामला मे जगदलपुर जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र भवानी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर काहा की दर्भा ब्लाक के ( कामानार डिवीजन व बीसपुर डिवीजन ) के नाके दार , बीड गार्ड व डिप्टी रेंजर समेत दर्भा ब्लाक के समस्त वन विभाग के छोटे से लेके बड़े अधिकारी आंतक मचा रखे हैं ग्राम पंचायत चिड्पाल के मादेरकोंटा व ग्राम अलवा के निवासीयों के ऊपर जाहा ग्रामीणों को छोटे छोटे बातों मे फंसा के अवेद पैसा वसूली किया जा राहा हैं पिछले 7 – 9 महीने से ! यह मामला ग्रामीणों के एकता बाद सामने आया हैं सबने एक होकर इस जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला कर कानून से न्याय की गुहार कर रहे हैं ! पिछले 2018 विधानसभा चुनाव के दौवरान वन अमला हमेशा की तरह गांव आते रहे उस समय भी आये जाहा लगातार घरों मे घुस घुस के लोगों के याहाँ से लकड़ियाँ निकालने लगे और जैसे की महोदय जैसे की आपको ज्ञात हो हम सभी ग्रामवासी आदिवासी हैं और शहर से हमारा संपर्क लगभग ना के बराबर हैं और ना हि हमारा आना जाना हैं ! जिसके कारण हमारा घर बना भी यही पर्यावरण पर निर्भर हैं हमारा खाना खाना व चूल्हा जलाना एवं खाने के समय पत्ता तक स्तेमाल करना सब जल जंगल जमीन पर निर्भर हैं ! ऐसी परिस्थिति मे जब भी हम ग्रामीण जंगल की और जाते तब तब जो भी सूखे झाड़ की लकड़ी मिलती उसे हम हमारे दैनिक स्तेमाल हेतू घर ले आते और ना हि हम बल्कि हम समझते समस्त जंगल ग्राम वासी ऐसी हि करते होंगे कभि चूल्हा जलाने लकड़ी काम आजाता हैं तो कभि घर बनाने तो कभि बाडी बनाने का काम आजाता हैं सदियों पुरानी परंपरा राहा हैं हमारा इसी व्यवस्था के साथ हम समस्त ग्राम वासी अपना जीवन यापन कर रहे हैं ! और अपने इस अव्यवस्थित जीवन मे खुश भी हैं ! पर याहाँ वन विभाग के नाके दार से लेके डिप्टी रेंजर तक के जिम्मेदार अधिकारी हमें लूटने ठगने डराने के अलावा कुछ नहि किये हैं जिसका परिणाम यह हैं की आज कई सालों से इनके जुल्म सहते सहते अब आँखें आत्मा सब थक गई हैं और अब हम सब हिम्मत करके अपनी आवाज राजनीति सहयोग से बुलंद कर रहे हैं ! इन्हीं बातों को आगे बताते हुए कुछ घटनाओ से अवगत कराना चाहते हैं श्री अमित ग्राम चिड्पाल के मादेरकोंटा निवासी हैं इनका घर निर्माण काम चल राहा था जिसका गवाह तमाम ग्राम वासी हैं ! इनका ग्राम मे किराना का छोटा सा दुकान हैं व दो गाड़ी हैं जिससे यातायात की काम मे स्तेमाल कर अपना और अपना परीवार का जीवन यापन करते हैं ! इस घर मे अचानक वन विभाग अमला घर मे दबिश करता हैं और घर मे उपयोग पलंग के पाटा , सोफा के पाटा , व घर बनाने वक्त ऊपर शीट लगाने के लिऐ जो लकड़ी का स्तेमाल होता हैं जो हर घर मे मिलेगा व बाहार कुछ जलाऊ लकड़ी एवं उड़न दस्ता के साथ जो लकड़ियाँ लाए थे सब को इकठ्ठा करके ग्रामीण अमित के बुलेरो वाहन मे जबरन लोड किया गया जिसका सबूत के तौर पे हमारे पास वीडियो भी हैं व सभी घरेलू लकड़ी को जमा कर गाड़ी मे लोड किया गया और तो और दर्भा ब्लाक के कामानार डिवीजन के डिप्टी रेंजर श्री अनिल देवांगन व उनके साथी स्टाफ नाके दार समेत लगभग 6 लोग ताबड तोड़ पिटाई शुरु कर दिए इतना मारे की पीड़ित चार दिन बिस्तर से उठा हि नहि मारे तो मारे उसके बाद वन अमला इस मामले पर केस  बनाती हैं की रास्ते मे बुलेरो वाहन से लदी लकड़ी जब्त किया गया करके केस बना दिया गया ! वहीं पीड़ितों को डरा के धमका के जेल भेजने का डर दिखा के 50 हजार रुपए का डिमांड भी कर दिए और पीड़ित यह राशि सीधे डिप्टी रेंजर के हाथों मे दिया और रेंजर ने काहा की देखते हैं केस कुछ कम कर्देन्गे करके वहीं जब लकड़ी को गाड़ी मे डाला जा राहा था तभी परीवार के लोग बोले भी की शाहाब गाड़ी मे क्यूँ घर की स्तेमाल होने वाले पलंग , सोफा , सीट छाहने वाला लकड़ी को डाल रहे हो तभी वन विभाग के स्टाफ ने काहा की गाड़ी नहि हैं हमारे पास इसी लिऐ डाल रहे हैं फ़िर वापस छोड़ देन्गे बोले और बादमें वहीं गाड़ी मे रास्ते मे पकड़े बोलके अमित को इस फर्जी मामला मे फंसा के पैसा उगाई गंदा घटिया खेल डिप्टी रेंजर श्री अनिल देवांगन द्वारा खेला गया हैं जिसका हम पुर जोर विरोद्ध करते हैं !

वहीं ग्राम अलवा ( कोलीयापारा ) पों.चीतापुर के निवासी श्री रामलाल पोडियाम के साथ भी हुआ श्री पोडियाम 22/05/2019 को अपने घरेलू बाडी स्तेमाल के लिऐ पथ्थर अपने निजी ट्रेक्टर से लेने जा राहा था इसी बीच मे वन रक्षक श्री दीपक कश्यप से इनकी काहा सुनी हो गई तो इसके बाद इन्होंने पथ्थर भी नहि भरा वहीं दीपक कश्यप वन रक्षक पैसों की मांग की पैसा नहि देने पर 22/05/2019 तारिख मे दीपक कश्यप ने मेंरे खिलाफ थाना कोडेनार मे झूटी रिपोर्ट लिखवाई उसके बाद दिनांक 24/05/2019 दिन शनिवार को सुबह 8:00 बजे पीड़िता के घर डिप्टी रेंजर राठोर डिवीजन बिशपुर , दीपक कश्यप और नेताम ये तीन लोग पंचनामा लिखवाने आए थे !उसी समय श्री डिप्टी रेंजर श्री राठौर ने मुझे अपने मोबाइल मे यह दिखा रहे थे की देखिए आपके नाम से पत्रिका पेपर मे आया हैं देखो करके दिखाए ! तब मुझे पता चला की मेंरे खिलाफ क्या क्या हुआ हैं और उससे पहले हि पूरा अमला मेंरे घर डंडा लाठी लेके मेंरे घर को घेर लिऐ थे मै घर मे था नहि मानो ऐसा व्य्हार किया गया मेंरे साथ जैसे मै को आतंक वादी या बहुत बड़ा लुटेरा हूं वहीं मेंरे घर मे ना होने के वजह से मेंरे घर वालों को गाली गलौच कर धमकाया गया मेरा छोटा सा बच्चा हैं उसे दिल की बीमारी का शिकायत हैं उसे डिप्टी रेंजर व दीपक कश्यप बच्चे को बोलते हैं तेरे पापा को नहि आने बोलना नहि तो बहुत मारेंगे मेरा बच्चा भी उसी समय से डरा सहमा सा रह राहा हैं ! इस घटना को जानने के बाद मैने तुरंत दीपक कश्यप वन रक्षक को फोन लगाया और पूछा की कब मैने आपके साथ मार पीट की और क्यूँ मेंरे घर डंडे लाठी के साथ आके मेंरे परिवार के साथ गलत व्यहार कर डराया धमकाया गया ! तभी दीपक कश्यप द्वारा काहा गया की कब हम आपके घर कब गए कब डण्ड्डा लेके गए काहा गया फ़िर उसी फोन से डिप्टी रेंजर श्री राठौर जी से भी बात हुई उंहोंने भी काहा की क्या सबूत हैं तुम्हारे पास की हम आपके घर गए थे करके फ़िर मैने बोला की मेंरे घर वाले और मेंरे गांव वाले प्रतेक्ष रूप से देखें हैं और यही सबूत गवाह हैं मेंरे पास तभी डिप्टी रेंजर राठौर द्वारा मेरी जाती को लेकर गाली गलौच किया गया और यह कह रहे थे की तेरी माँ बहन का बलात्कार करके तेरी पत्नि गुप्त पार्ट मे डण्ड्डा डाल दूंगा और तुझे और तेरी गाड़ी को झूटा केस मे फंसा के जेल भेज दूंगा करके तेरी ऐसी तैसी कर दूंगा कहते हैं !और भी बहुत कुछ हैं ग्राम मे लगभग और ऐसे 20 मामले हैं जाहा मनमानी कामानार डिवीजन के डिप्टी रेंजर समेत उनके स्टाफ अवेद पैसा वसूली सबसे किये हैं ! किसी से 10 हजार तो किसी 20 हजार किसी 5 हजार ऐसे करके लाखों एंटे हैं अब ऐसी परिस्थिति मे इन ग्राम वासियों कौन साहरा बनेगा जो कानून के रक्षक हैं वें भक्षक हो जा रहे हैं ! हमारा जीवन डर डर के गुजर राहा हैं ऐसे मे हम सब कानून का साहरा लेने कानून के पास आएं हैं क्रीपीया हमारी मदत करे हमारी साहयता करे वरना उग्र आंदोलन करने हेतू हम बाध्य होंगे ! व सोमवार को ग्रामीणों के साथ बस्तर कमिश्नर जी के सामने मामला से अवगत कराएंगे और ज्ञापन देन्गे