Home Uncategorized महिलाओं के सबसे प्रमुख त्यौहार हरीतालिका तीज पर अवकाश की घोषणा करने...

महिलाओं के सबसे प्रमुख त्यौहार हरीतालिका तीज पर अवकाश की घोषणा करने पर महिला कांग्रेस ने माना मुख्यमंत्री का आभार

799
0


जगदलपुर। बस्तर जिले की शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलजीत झज्ज ने महिलाओं के सबसे प्रमुख त्यौहार हरीतालिका तीज के दिवस पर अवकाश की घोषणा करने पर महिलाओं की ओर से आभार व्यक्त किया है। श्रीमति झज्ज ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के पुत्र भूपेश बघेल जी महिलाओं के सभी दुःख;सुख से वाकिफ है और हरीतालिका तीज का छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्यौहार है जिसमें मां-बहनों को निर्जला व्रत करना पड़ता है जिससे महिलाओं को परेशानी होती है और इस त्यौहार में बेटियां अपने मायके जाकर व्रत करती है जिससे अवकाश का दिन नहीं होने से त्योहार का सही लाभ उन्हें नहीं मिल पाता था।

श्रीमती झज्ज ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह पहल सराहनीय है और मुख्यमंत्री के इस फैसले से छत्तीसगढ़ की लाखों माता बहनों का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हो रहा है और कांग्रेस पार्टी इस मामले पर मुख्यमंत्री का तहे दिल से आभार व्यक्त करती है।