नई दिल्ली। बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 171 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने जा रही गो एयर की फ्लाइट में बैठे एक कारपेंटर ने यात्रियों की जान को खतरे में डाल दिया। क्योंकि इस बढ़ई यात्री ने फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोल दिया है। संयोग अच्छा रहा कि जिस समय इंमरजेंसी गेट खुला उस समय फ्लाइट रनवे पर ही थी और पायलंट ने तुरंत ब्रेक लगा दी।
घटना के बाद पायलट ने इमरजेंसी एग्जिट पंक्ति में बैठे यात्री सुनील कुमार जो की कारपेंटर का काम करता है, को फ्लाइट से उतारकर एयरपोर्ट थाने भेज दिया। पुलिस ने कारपेंटर के खिलाफ मामला दर्ज उसके चेतावनी देकर छोड़ दिया। बताया गया है कि कारपेंटर बेंगलोर से लखनऊ जा रहा था। घटना के बाद प्लेन में सफर कर रहे बाकी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट के जरिए सुबहर 10 बजे के करीब भेजा गया। इस घटना के बाद बेंगलुरु लखनऊ फ्लाइट में करीब दो घंटे की देरी हुई।
गो एयर के प्रवक्ता ने बताया है कि ब्रीफिंग के बावजूद सुनील ने इमरजेंसी एग्जिट विंडो खोल दी। प्रवक्ता के मुताबिक यह घटना एयरपोर्ट के टैक्सी पॉइट के पास 8 बजकर 12 मिनट पर घटी। फ्लाइट का इमरजेंसी एग्जिट खोले जाने के बाद विमान में हड़कंप मच गया जिसके बाद पायलट ने तुरंत फ्लाइट को रोक दिया। प्रवक्ता के मुताबिक सुनील पहली बार हवाई जहाज में सफर कर रहा था और उसने गलती से खिड़की समझकर इमरजेंसी डोर खोल दिया था।