Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बस्तर की अनमोल धरोहर इंद्रावती को बचाने मुस्लिम समाज ने की अपील,...

बस्तर की अनमोल धरोहर इंद्रावती को बचाने मुस्लिम समाज ने की अपील, आमजनों को बताया पानी का महत्व

481
0

जगदलपुर। बस्तर की अनमोल धरोहर इंद्रावती संकट मे चल रही है इस मामले की गम्भीरता को देखते हुये शहर के सभी वर्ग एव समुदाय के लोग अपना योगदान दे रहे है, इसी सिलसिले में आज शाम मुस्लिम समाज जगदलपुर ने गोल बाजार चौक में आम जन से “पानी बचाओ,जीवन बचाओ, बस्तर की अनमोल धरोहर बचाओ” का नारा लगाते हुए पानी के महत्व की ओर आम जन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया।

मुस्लिम समाज के अज़ीज़ खान ने कहा कि इन्द्रावती नदी को बचाना सिर्फ पर्यटन के लिए ज़रूरी नही है बल्कि हज़ारों लोग पीने के साफ पानी के लिये भी नदी पर ही आश्रित हैं।

वहीं राजा हसन ने कहा कि “इस्लाम मे पानी के महत्व के बारे में कहा गया है, और पानी को व्यर्थ बर्बाद करने से भी रोका गया है” हमे पाने का हमेशा सदुपयोग करना चाहिए। समीर खान ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए आम जन एवं सरकार को एक साथ काम करने की ज़रूरत है। कार्यकम में समीर खान, जावेद खान, बादशाह खान, उस्मान रज़ा, अब्दुल क़य्युम, सैय्यद महफ़ूज अली, सैय्यद मकसूद अली, अब्दुल, सोनू, छोटू,
सिबतैन रज़ा एवं लोग मजूद रहे।