Home राजनीति केंद्र में सरकार बनाना तो दूर की बात है, राहुल गांधी अमेठी...

केंद्र में सरकार बनाना तो दूर की बात है, राहुल गांधी अमेठी से अपनी सीट बचा लें वही बहुत है-संकल्प दुबे

581
0

जगदलपुर। लोक सभा चुनाव के समर में कांग्रेस और उसके नेता जिस प्रकार से भाजपा के खिलाफ बयान बाज़ी कर रहे है। उससे कांग्रेस के अंदर हार और नरेंद्र मोदी का डर साफ झलकता है। कांग्रेस को ये नहीं भूलना चाहिए कि आज वे जिस प्रदेश में राज करने का दम भर रहे है उस प्रदेश को डॉ रमन सिंह और भाजपा ने 15 साल मेहनत कर के खड़ा किया है। रही बात भाजपा के वर्तमान सांसद और उनके काम की,तो हम पर उंगली उठाने वाले कांग्रेसी नेता पहले राहुल और सोनिया गांधी के क्षेत्र अमेठी और रायबरेली जाकर देखें कि उस क्षेत्र का क्या हाल है। उक्त बातें लोकसभा मीडिया कमेटी भाजपा के अधिवक्ता संकल्प दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को राजनीति और देश का अर्थ और भारतीय सभ्यता सिखाए,बाद में भाजपा और हमारे नेताओं से बात करे। कांग्रेस पार्टी के नेता और राहुल गांधी पहले भारत के स्वभाव और संस्कृति को समझें फिर नरेंद्र मोदी के साथ मुकाबला करने की सोचें। कांग्रेस 15 साल न ठीक से विपक्ष की भूमिका निभा सकी है ना ही 5 साल सरकार सफलता से चला सकेगी। केंद्र में सरकार बनाना तो दूर की बात है कांग्रेस के लिए ,राहुल गांधी अमेठी से अपनी सीट बचा लें वही बहुत है।