नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी अब व्यापारियों को लुभाने में लगी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर देश में सभी नए व्यवसायों को लाल फीताशाही के चंगुल से मुक्त किया जायेगा और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि नए उद्यमियों को तीन साल तक कोई अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़े। उन्हें बैंक ऋण भी आसानी से उपलब्ध कराया जायेगा।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले पीटीआई को दिए साक्षात्कार में राहुल गांधी ने यह भी कहा कि नए व्यवसायों पर लगने वाले एंजल टैक्स को भी हटाया जाएगा। इन प्रस्तावों को लोकसभा चुनाव के लिए अगले महीने की शुरुआत में जारी होने वाले कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र में भी जगह दी जाएगी। राहुल गांधी ने बताया कि नया कारोबार शुरू करने के बाद तीन वर्ष तक हम आपको लाल फीताशाही से मुक्त रखेंगे। आपको किसी तरह की अनुमति की जरूरत नहीं पड़ेगी।