Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें सुरक्षित मतदान संपन्न कराने का भरोसा दिलाने पुलिस ने शहर में किया...

सुरक्षित मतदान संपन्न कराने का भरोसा दिलाने पुलिस ने शहर में किया फ्लैग मार्च

219
0

जगदलपुर । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुगम, सुघ्घर, समावेशी और सुरक्षित मतदान संपन्न कराए जाने को लेकर आज शाम शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, डीआरजी तथा अन्य पैरामिलिट्री फोर्सेस ने लालबाग से लेकर नगर के प्रमुख मार्गो में फ्लैग मार्च किया।

फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना था साथ ही लोगों को यह संदेश देना था कि मतदान के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। पुलिस जवान हमेशा उनकी रक्षा के लिए उनके साथ हैं।लोग निर्भीक और निडर होकर मतदान केंद्रों तक जाए और लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनें।

इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, एसडीओपी निमेश बरैय्या, डीएसपी चंद्रशेखर, कोतवाली थाना प्रभारी धनजंय सिन्हा, बोधघाट थाना प्रभारी मनोज तिर्की, यातायात प्रभारी शिव शंकर गेंदले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।