Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बीपीएस चुनाव : लंबे अरसे से एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते...

बीपीएस चुनाव : लंबे अरसे से एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते आ रहे प्रतिद्वंद्वियों में हुआ गठबंधन, बीपीएस का राजनीतिकरण मंजूर नहीं इसलिए आगे आए दो अन्य पैनल

1154
0

जगदलपुर। आगामी 18 मार्च को होने वाले बस्तर परिवहन संघ के चुनाव को 18 मार्च को लेकर सभी प्रतिद्वंद्वियों ने कमर कस ली है। इस चुनाव की सबसे दिलचस्प बात यह रही कि लंबे अरसे से बीपीएस की राजनीति में एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते आ रहे प्रतिद्वंद्वियों में गठबंधन हो गया है। अब दोनों सशक्त दावेदार लगभग 6 वर्षो तक अध्यक्ष रहे मलकीत सिंह गैदु और पूर्व अध्यक्ष शक्ति सिंह चौहान एकता पैनल के तहत अध्यक्ष और सचिव पद के लिए दावेदारी करेंगे। चुनाव नामांकन के आखरी दिन बस्तर परिवहन संघ चुनाव में 3 पैनल के सदस्यों ने नामांकन भरा है जिसमें एकता पैनल,महेंद्र सिंह नयन पैनल और पाठक पैनल शामिल हैं।

एकता पैनल के अध्यक्ष पद के दावेदार मलकीत सिंह गैदु को समर्थन देने जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन,जिलाध्यक्ष राजू शर्मा,मिथिलेश स्वर्णकार सहित कई कांग्रेसी नेता पहुंचे। जिन्होंने बस्तर परिवहन संघ का ताला खुलवाने का श्रेय कांग्रेस पार्टी को दिया और जीत के लिए भी आश्वस्त दिखे। साथ ही एकता पैनल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीपीएस के सुख दुख में साथ खड़े रहे और उन्होंने बस्तर परिवहन संघ का ताला खुलवाने का जो वादा किया था उसे पूरा किया। हमारा उद्देश्य बीपीएस को मूल स्वरूप में लाना है।

वहीं नयन पैनल और पाठक पैनल ने कहा कि बीपीएस एक व्यापारिक संस्था है जिसका राजनीतिकरण किया जा रहा है जो किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं है। स्वार्थ के लिए भाजपाई और कांग्रेसी एक हो गए हैं। इसलिए आज हमें चुनाव लड़ने बाध्य होना पड़ा। बीपीएस के बुरे दौर में हमने धरना प्रदर्शन कर एकजुटता दिखाई इसलिए आज हम यहां साथ खड़े हैं।

बुधवार को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी,उसी दिन संध्या 5:00 बजे से पूर्व मैदान से बाहर होने की इच्छा रखने वाले प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। जिसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।18 मार्च सोमवार को प्रातः 8:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक मतदान की समय सीमा निर्धारित है, इसी दिन मतदान के तत्काल पश्चात मतगणना की जाएगी तथा परिणामों की घोषणा भी 18 मार्च को ही कर दी जाएगी।