Home धर्म – ज्योतिष घर में लगा दें इन 2 पक्षियों की फोटो, वास्तु दोष से...

घर में लगा दें इन 2 पक्षियों की फोटो, वास्तु दोष से तुरंत मिलेगा छुटकारा; चारों तरफ से बरसेगा धन

1
0

घर को सजाने के लिए लोग कई तरह की तस्वीर लगाते हैं और यह परंपरा प्राचीन काल से चलती आ रही है. वह तस्वीर वास्तु से भी जुड़ी रहती है. कई बार लोग पैसे तो कमाते हैं लेकिन घर में टिकते नहीं है. जातक को बार-बार कर्ज लेना पड़ता है. आर्थिक समस्या झेलनी पड़ती है. वहीं वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी तस्वीरों का उल्लेख है, जिसको घर में लगाने से घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है और आर्थिक उन्नति होती है. इसके साथ ही वास्तु दोष भी समाप्त होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में किन पक्षियों की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है और किस दिशा में लगानी चाहिए,

कहा कि घर में वास्तु दोष होने के कारण कई तरह की समस्या उत्पन्न होती है, जैसे गृह कलेश बढ़ना, पैसे कमाने के वाबजूद आर्थिक समस्या उत्पन्न होना, परिवार के किसी ना किसी सदस्य का बीमार पड़ना, ये सारे वास्तु दोष के लक्षण हैं. इसके साथ ही वास्तु दोष से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, वास्तु दोष से छुटकारा पाने के लिए शुभ और मांगलिक कार्य किए जाते हैं. लेकिन पक्षियों की भी तस्वीर लगाकर वास्तु दोष से छुटकारा पाया जा सकता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

इन दो पक्षीयों की तस्वीर बेहद शुभ
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि अगर घर में आर्थिक समस्या उत्पन्न हो रही है या फिर वास्तु दोष के लक्षण लग रहे हैं तो घर की दीवार पर मोर पंख और नीलकंठ इन दो पक्षियों की तस्वीर अवश्य लगा दें. यह दो पक्षी सबसे शुभ माने जाते हैं. मोर माता लक्ष्मी का ही प्रतीक माना जाता है और नीलकंठ माता दुर्गा का प्रतीक माना जाता है. इन दो पक्षियों की तस्वीर घर में लगाने से आर्थिक समस्या समाप्त हो जाती है इसके साथ ही वास्तु दोष से भी छुटकारा मिल जाता है.

इस दिशा में लगाएं तस्वीर
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि अगर आप नीलकंठ की तस्वीर प्रवेश द्वार पर या घर की पूर्व दिशा में लगते हैं तो आपके घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होगी और आर्थिक उन्नति होगी. अभी घर से निकलते वक्त नीलकंठ या मोर की तस्वीर देखेंगे तो सभी कार्य पूर्ण होंगे.