आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा अनेक नशा मुक्ति कार्यक्रम चलाए गए हैं, उन्हीं में से एक है ड्रग फ्री इंडिया अभियान जिसने सोशल मीडिया में तूफान ला दिया है । ड्रग फ्री इंडिया सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और भारत की ड्रग्स की समस्या पर विस्तृत चर्चा आरंभ हो गई है। इस अभियान से अविरल गति से लगभग 80 सेलिब्रिटीज, बिजनेस लीडर्स पॉलिटिकल नेता और प्रमुख खिलाड़ी इस अभियान से जुड़ गए हैं। मात्र 9 घण्टों में ही सोशल बेअरिंग डेटा के अनुसार, इस अभियान को 82 लाख प्रतिक्रिया प्राप्त हो गयी थी, इसमें 4200 प्रमाणित ट्वीटर एकाउंट शामिल है, और ये संख्या निरन्तर बढ़ रही है।
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक ने बताया, “यदि आप अपने तनाव को संभालने में अध्यात्मिक माध्यम से जैसे ध्यान प्राणायाम और योग का सहारा लेते हैं, तो आपका दृष्टिकोण जीवन के प्रति बदल जाता है। अनेक युवा इस प्रकार के नशे से ग्रस्त हो कर अपने जीवन को नष्ट कर रहे हैं। इस भयंकर विकट समस्या का अंत करने के लिए संस्था ने भारतवर्ष में ड्रग फ्री इंडिया अभियान चलाया है।
आर्ट ऑफ लिविंग ने 18 फरवरी से देश को ड्रग्स फ्री इंडिया अभियान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी हिसार से हरियाणा सरकार के सहयोग से चलाया है। आज गुरुदेव श्री श्री रविशंकर प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त सहित अन्य सितारे जैसे वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा, कपिल शर्मा और बादशाह भी भारत को ड्रग्स फ्री करने के लिए इस अभियान में शामिल होंगे।