Home राजनीति नरेंद मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने युवा मोर्चा ने लिया संकल्प, कार्यकर्ताओं...

नरेंद मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने युवा मोर्चा ने लिया संकल्प, कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज, कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में सौंपा ज्ञापन

317
0

 

जगदलपुर। युवा मोर्चा की लोक सभा स्तरीय बैठक का आयोजन आज स्थानीय भाजपा कार्यालय में हुआ। इस बैठक में लोक सभा क्षेत्र के समस्त युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ लगभग 350 कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।  बैठक में संकल्प हमारा मोदी दुबारा के साथ कार्यकर्ताओं को आम जनों तक केंद्र की योजनाओं को पहुंचाने का आव्हान किया गया।

बैठक में सर्वप्रथम विभिन्न प्रतिभाओं को समाज में आगे आने के कारण *यूथ आईकॉन* के रूप में श्रीफल एवं शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि युवाओं में जोश भरने के लिए हम सब यहां पहुंचे हैं। आज फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। पुलवामा घटना निंदनीय है। इसका बदला जरूर लिया जाएगा।

ओपी चौधरी ने कहा कि हम सबको मिलकर लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली में पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैठाना है। आज दंतेवाड़ा में एजुकेशन सिटी है यह भाजपा की देन है, आस्था भी जो बनी है वो भी भाजपा की देन है। 50 सालों तक कांग्रेसियों ने कभी मेडिकल कॉलेज नहीं खोला वह आज भाजपा सरकार ने कर के दिखाया है।

बैठक में मुख्य रूप से केदार कश्यप ,महेश गागड़ा,बैदूराम कश्यप,सुभाउ राम कश्यप,शेष नारायण तिवारी,विद्याशरण तिवारी,श्रीनिवास राव मद्दी, प्रदेश सदस्य मनीष पारख,प्रदेश सदस्य संग्राम सिंह राणा, रजनीश पाणिग्राही, दीपक बाजपेई, नरसिंह राव, अविनाश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र भदौरिया सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व अपने घोषणा पत्र में किसानों का कर्ज माफ,  बिजली बिल हाफ,पूर्ण शराबबंदी सहित जनता से जो वायदे किये गए थे उन्हें चुनाव जीतने के बाद पूरा न करने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा बस्तर द्वारा राज्यपाल के नाम कलेक्टर बस्तर डॉ अयाज़ तम्बोली को ज्ञापन सौंपा गया।