जगदलपुर। भाजपा सांसद पांच साल में विकास निधि के 25 करोड़ की राशि को विकास कार्यों में खर्च नही कर पाये। जिला पंचायत अध्यक्ष सुकमा हरीश कवासी ने बस्तर के भाजपा सांसद पर जनहित के कार्यो को अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद की निष्क्रियता के चलते सांसद विकास निधि से मिलने वाले 25 करोड़ की राशि का लाभ बस्तर की जनता को नही मिल पाया। सांसद विकास निधि के तहत भाजपा के सांसद को प्रतिवर्ष पांच करोड़ की राशि खर्च करने थे। बस्तर सांसद को 5 साल में बस्तर के लिये लगभग 25 करोड़ की सांसद विकास निधि मिली थी। उक्त राशि से संसदीय क्षेत्र में निस्तारित एवं पेयजल स्वच्छता तालाब गहरीकरण, स्कूल भवन पंचायत भवन, आँगनबाड़ी केंद्र, स्वच्छता अभियान, सड़क, बिजली, सामुदायिक भवन, नहर, नाली निर्माण, कांक्रीटीकरण के कार्य होने थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि बस्तर की जनता ने भाजपा के सांसद को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में सिर्फ मेज थपथपाने नही भेजा है। नोटबन्दी की त्रासदी के समय पैसों की किल्लत के कारण लोगो की आसमयिक मौत हो रही थी, वैवाहिक रिश्ते टूट रहे थे, युवा नौकरी के लिये इंटरव्यू देने से चूक गए, पैसों की कमी के चलते मरीजों का ठीक से इलाज नहीं हो पाया, दवाइयां नही मिल पाई, बच्चों को पोषक आहार नहीं मिल पाया और जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही थी और भाजपा के सांसद नोटबंदी और जीएसटी को सफल बता कर मेज थपथपा रहे थे। भाजपा सांसद ने जनता के साथ कुंठाराघात किया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि बस्तर की जनता 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के निष्क्रिय सांसद को पांच साल तक मेज थपथपाने की सजा देगी। कांग्रेस को बस्तर लोकसभा सीट में जनादेश देकर भाजपा सांसद को घर बैठायेगी।