Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें यातायात पुलिस ने करवाया सद्भावना मैच, ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने...

यातायात पुलिस ने करवाया सद्भावना मैच, ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने आयोजित किये जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रम

304
0

जगदलपुर। आज यातायात विभाग द्वारा 30 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर शहर के हाता ग्राउंड मैदान में बालिकाओं का सद्भावना मैच आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अजाक थाना प्रभारी मधुलता बाज व विशेष अतिथि के रूप में डिमरापाल आश्रम के संचालक धर्मपाल सैनी जी मौजूद थे।

माता सबरी आश्रम एवम शाउमा विद्यालय रेलवे कॉलोनी के मध्य सद्भावना मैच खेला गया। माता सबरी आश्रम टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग ली।रेलवे स्कूल ने 10 ओवर में 58 बनाये। वहीं शाउमा विद्यालय रेलवे कॉलोनी 10 ओवर में अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पाई जिसके चलते माता शबरी स्कूल की टीम विजयी रही।

ज्ञात हो कि यातायात पुलिस द्वारा 30 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में महिला स्कूटी रैली, रंगोली प्रतियोगिता,वाद विवाद प्रतियोगिता,क्रिकेट मैच आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए। 11 फरवरी को समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।