दंतेवाड़ा। बस्तर संभागीय परिवार ने कलेक्टोरेट दन्तेवाड़ा में कमिश्नर बस्तर संभाग धनंजय देवांगन को आत्मीय विदाई दी। इस मौके पर श्री देवांगन ने अपने सरल और सहज सम्बोधन में कहा कि यहां काम सीखने और उसे सफलता के साथ संपादित करने की अपार संभावना है। सीमित संसाधनों और विषम परिस्थितियों की चुनौतियों को स्वीकार कर जन अपेक्षाओं को पूरा करने सहित जनहित के लिए कार्य करने यहां अच्छा अवसर सुलभ है, इसका पूरा लाभ लेकर स्वयं की कार्यकुशलता, दक्षता और सामर्थ्य को साबित करें।
उन्होंने बस्तर में एसडीएम से कमिश्नर पद तक के सफर का अनुभव साझा करते हुए कहा कि बस्तर का बेहतर माहौल, सीधे और सरल स्वभाव के धनी जनता के बीच काम करना सुखद अनुभव है। इस दिशा में हम सभी को सकारात्मक सोच के साथ काम करना होगा।
वहीं सभी ने कमिश्नर बस्तर श्री देवांगन को नवीन पदस्थापना विशेष सचिव सहकारिता विभाग के लिए शुभकामनाएं दी और स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर बस्तर संभाग के सभी जिलों के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
—