Home राजनीति एनएमडीसी प्रबंधन कर रहा है स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी...

एनएमडीसी प्रबंधन कर रहा है स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने लगाया आरोप

321
0

जगदलपुर । छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि ग्राम नगरनार में एनएमडीसी द्वारा स्टील प्लांट स्थापित किए जाने के बाद से ही केंद्र सरकार एवं एनएमडीसी के कर्मचारी और अधिकारी मिलकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों उपेक्षा कर रहे हैं जिसका ताजा उदाहरण विगत दिनों देखने को मिला जब नगरनार स्टील प्लांट के कोक ओवन की चिमनी की हीटिंग प्रक्रिया एनएमडीसी, मेकॉन और बीइसी के अधिकारियों द्वारा की गई ।इतने महत्वपूर्ण विस्तृत परीक्षण के समय स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों आमंत्रित ना कर एनएमडीसी ने फिर एक बार अपनी हठधर्मिता प्रदर्शित की है।

आलोक दुबे ने कहा है कि एनएमडीसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि नगरनार में स्टील प्लांट की स्थापना कांग्रेस के ही शासन काल में की गई है और तब से बस्तर वासी निरंतर एनएमडीसी का मुख्यालय जगदलपुर लाए जाने की मांग करते रहे हैं किंतु इस दिशा में एनएमडीसी द्वारा आज तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है, बल्कि इसके विपरीत नगरनार स्टील प्लांट में जो कि फाइनल कमीशनिंग के करीब पहुंच चुका है वहां पर अधिकारियों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की जा रही है। इसके विपरीत 26 सितंबर को बिना किसी विशेष कारण के एनएमडीसी द्वारा केंद्र और राज्य सरकार के जनप्रतिनिधियों को बुलाकर एनएमडीसी प्लांट का भ्रमण करवाया गया था यदि भविष्य में केंद्र सरकार और एनएमडीसी का रवैया बस्तर के जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा ही रहेगा तो प्रदेश की कांग्रेस सरकार, कर्नाटक सरकार की तरह कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी ।