Home धर्म – ज्योतिष ॐ नमः शिवाय का जाप करने के होते हैं नियम, महिलाओं को...

ॐ नमः शिवाय का जाप करने के होते हैं नियम, महिलाओं को ऐसे बोलना चाहिए ये मंत्र, अगर आप भी कर रहे हैं गलती तो पूजा होगी असफल !

7
0

भगवान शिव के पंचाक्षरी शिव मंत्र में प्रकृति के पांचों तत्वों को नियंत्रित करने की शक्ति है. “ओम् नम: शिवाय:” में न पृथ्वी, म: जल, शि अग्नि, वा प्राण वायु और य आकाश को इंगित करते हैं. शिव पुराण के अनुसार भगवान शिव ने स्वयं इस मंत्र में बारे में माता पार्वती को बताते हुए कहा था कि कलयुग में यह मंत्र सभी पापों और कष्टों को हरने वाला होगा. लेकिन इस मंत्र का जाप करने के लिए आपको पहले गुरुदीक्षा लेनी चाहिए, ओम नमः शिवाय एक वैदिक मंत्र है और इसका जाप करने के लिए सबसे पहले किसी गुरु से इस मंत्र को लेना चाहिए. अगर आपने किसी गुरु से यह मंत्र प्राप्त नहीं किया है तो इसका जाप आपको ग़लत परिणाम भी दे सकता है. महादेव को प्रसन्न करने के लिए अन्य कई मंत्र हैं जिनका जाप करके आप उन्हें शीघ्र प्रसन्न कर सकते हैं.

शिव जी से जुड़े कुछ और मंत्र:
1. शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय ‘श्रीभगवते साम्बशिवाय नमः. स्नानीयं जलं समर्पयामि’ मंत्र का जाप करना चाहिए.
2. शिव जी का गायत्री मंत्र है, ‘ओम् तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्’.
3. सोमवार को पूजा करते समय नामावली मंत्रों का जाप करना अधिक फलदायी माना जाता है

भगवान शिव भक्तों से अति शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. उन्हें उनकी प्रिय चीजें भांग, धतुरा, आक फूल, शमी के पत्ते, बेल पत्र चढ़ाना चाहिए. हालांकि भोले बाबा को केवल जल चढ़ाकर भी प्रसन्न किया जा सकता है. पंचाक्षरी शिव मंत्र ओम् नम: शिवाय:” के जाप का भी बहुत महत्व है. इस मंत्र के जाप से मोक्ष प्राप्ति होती है. हालांकि इस मंत्र का ठीक से जाप करना जरूरी होता है. यहां तक कि स्त्री पुरुष के लिए इस मंत्र के जाप के अलग अलग नियम हैं. महाशिवपुराण में इस मंत्र के जाप को लेकर विस्तार से बताया गया है. आइए जानते हैं पंचाक्षरी शिव मंत्र “ओम् नम: शिवाय:”के जाप क्या नियम हैं और इसका महत्व.

ओम् नमः शिवाय’ मंत्र के बारे में: धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, महिलाओं को ओम् नमः शिवाय’ का जाप नहीं करना चाहिए.महिलाओं को ओम् नमः शिवाय’ की जगह ओम् शिवाय नमः का उच्चारण करना चाहिए. महिलाओं को ओम् नम: शिवाय: मंत्र का जाप करते समय पंचाक्षर से शुरू करके षडाक्षर तक जाना चाहिए.ओम् नमः शिवाय मंत्र का जाप रुद्राक्ष माला से किया जाता है.महिलाओं के लिए शिव जी का मंत्र ‘ओम् पार्वतीपतये नमः’ माना जाता है. स्कन्दपुराण के मुताबिक, ‘ओम् नमः शिवाय’ महामंत्र मोक्ष प्रदाता है.