Home राजनीति भूपेश सरकार गणतंत्र दिवस पर कर सकती है चार नए जिलों और...

भूपेश सरकार गणतंत्र दिवस पर कर सकती है चार नए जिलों और दो नए संभागों की घोषणा

1004
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर चार नए जिलों और दो नए संभाग की घोषणा की जा सकती है. बताया जा रहा है कि अगर किसी वजह से गणतंत्र दिवस पर नए जिलों की घोषणा न हो पाई तो भी इस साल स्वतंत्रता दिवस तक चार नए जिले जरूर अस्तित्व में आ जाएंगे. राज्य में चार नए जिलों के साथ ही दो नए संभागों का भी प्रस्ताव है.नए जिलों के गठन के बाद प्रदेश में जिलों की संख्या 27 से बढ़कर 31 हो जाएगी.

जिन नए जिलों का प्रस्ताव बना है उनमें राजनांदगांव से काटकर मोहला मानपुर, कांकेर से अलग भानुप्रतापपुर, रायगढ़ से अलग करके सारंगढ़ और बिलासपुर से अलग कर पेंड्रा-मरवाही का नाम लिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कांकेर को अलग संभाग बनाकर इसमें बालोद, कोंडागांव और भानुप्रतापपुर जिलों को जोड़ा जा सकता है. दुर्ग संभाग से राजनांदगांव को अलग कर नया संभाग बनाया जा सकता है. इसमें मोहला मानपुर और कवर्धा जिलों को शामिल किया जा सकता है.