Home धर्म – ज्योतिष भारी बर्फबारी के बावजूद माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रोजाना पहुंच...

भारी बर्फबारी के बावजूद माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रोजाना पहुंच रहे 13000 श्रद्धालु

391
0

 

जम्मू: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. तमाम शहरों में बर्फ की सफेद चादरें बिछ गई हैं. भारी बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बावजूद माता वैष्णो देवी के दर्शन (Vaishno Devi) के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के जोश में कमी नहीं आई है. बर्फबारी और सर्दी के बावजूद माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए हर दिन करीब 13 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक श्राइन बोर्ड ने अभी तक प्राकृतिक गुफा मार्ग को नहीं खोला है, जिसे सामान्य तौर पर जनवरी के मध्य तक तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिया जाता है. इस दौरान प्रतिदिन दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या करीब 7000 हो जाती है.

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिमरनदीप सिंह ने कहा कि,‘बर्फबारी और कड़ाके की सर्दी के बावजूद मंदिर में रोजाना 12 से 13 हजार लोग दर्शन के लिए आते हैं’. सोमवार को मकर संक्रांति पर दर्शन के लिए प्राकृतिक गुफा मार्ग को नहीं खोला गया, क्योंकि तीर्थयात्रियों की संख्या ज्यादा है. हालांकि अगले सप्ताह तक प्राकृतिक गुफा मार्ग को खोला जा सकता है.