Home राजनीति महारानी अस्पताल होगा सर्वसुविधायुक्त और बीपीएस होगा फिर से बहाल-भूपेश बघेल

महारानी अस्पताल होगा सर्वसुविधायुक्त और बीपीएस होगा फिर से बहाल-भूपेश बघेल

517
0

 

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में रोड शो और  मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना के पश्चात् जनता को संबोधित किया और कहा कि महारानी अस्पताल में इलाज के लिए पहले की तरह व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता को होने वाली समस्या को देखते हुए महारानी अस्पताल को पहले की तरह ही सर्वसुविधायुक्त अस्पताल बनाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं।

श्री बघेल ने कहा कि जगदलपुर की जनता ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया है, जिसके लिए वे जनता के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अन्नदाता किसानों का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हुआ है तथा वे किसानों की भलाई में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।श्री बघेल ने बस्तर परिवहन संघ की पुरानी व्यवस्था को भी बहाल करने की बात कही।

श्री बघेल ने कहा कि जगदलपुर की जनता ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया है, जिसके लिए वे जनता के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अन्नदाता किसानों का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हुआ है तथा वे किसानों की भलाई में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से कृषि ऋण लेने वाले किसानों का कर्ज भी माफ किया जाएगा और इसके लिए परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बस्तर और यहां के आदिवासियों का विकास शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने वन अधिकार के तहत छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को भी पट्टा दिलाने की बात कही। श्री बघेल ने कहा कि झीरम कांड की स्मृति में जगदलपुर और झीरम में भव्य स्मारक का निर्माण किया जाएगा।

इस अवसर पर वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, स्थानीय विधायक रेखचन्द जैन, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, चित्रकोट विधायक दीपक बैज ने भी जनसमूह को संबोधित किया।