Home छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षक की नौकरी लगवाने के नाम पर 16 लाख...

पुलिस विभाग में आरक्षक की नौकरी लगवाने के नाम पर 16 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

2
0

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है, यहां पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि, आरोपी ने पुलिस भर्ती के नाम पर 16 लाख की ठगी की थी। वहीं ये पूरा मामला धमतरी के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

क्या हैं पूरा मामला

दरअसल, थाना सिटी कोतवाली धमतरी में पीड़ित तुलसी राम साहू व अन्य के द्वारा शिकायत आवेदन दिया गया कि, आरोपी आकाश चन्द्राकर द्वारा पुलिस विभाग में आरक्षक भर्ती कराने का झांसा देकर 16,00,000 रूपये की धोखाधड़ी की गई हैं। फिर पुलिस ने मामले में धारा 420 भादवि० का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। जांच के दौरान प्रार्थी एवं अन्य पीड़ितों का कथन लेखबद्ध कर आरोपी द्वारा दिये गये इकरारनामा व चेक की छाया प्रतियां प्राप्त की गई। जिसे अभिरक्षा में लेकर मेमोरण्डम कथन लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर पीड़ितों से कुल 17,85,000 रूपये रकम लेना स्वीकार किया।

जिसके बाद आरोपी आकाश चन्द्राकर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी अपराध कायमी के बाद से लगातार फरार था जिस पर 5,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी का नाम आकाश चन्द्राकर पिता ओमकार प्रसाद चन्द्राकर उम्र 33 वर्ष सा० परसवानी थाना कोतवाली जिला महासमुंद हाल श्यामनगर वार्ड नं0 52 शैलेन्द्र सिंह का मकान बोरसी जिला दुर्ग का बताया जा रहा हैं। वहीं इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरी. राजेश मरई, उनि. लक्ष्मीकांत शुक्ला, प्रआर. दिनेश तुरकाने, आरक्षक कुलदीप राजपू साजिद अली का विशेष योगदान बताया जा रहा हैं।