Home राजनीति बस्तर की 11 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, दंतेवाड़ा सीट भाजपा के...

बस्तर की 11 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, दंतेवाड़ा सीट भाजपा के खाते में गई, बस्तर में किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा रहा प्रभावी

447
0

जगदलपुर। विधानसभा चुनाव 2018 में बस्तर की 12 सीटों में से 11 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है वहीं दंतेवाड़ा सीट बीजेपी के खाते में गई है। 2013 के विधानसभा चुनाव में 12 में से 08 सीट कांग्रेस के कब्जे में रही जबकि 04 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। चुनाव के मद्देनजर दोनों पार्टियों का पूरा फोकस बस्तर था तथा दोनों ही बस्तर से क्लीन स्वीप का दावा कर रही थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे के बाद लगने लगा था कि मोदी का ग्लैमर अब खत्म होता जा रहा है। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा से ही संकेत मिलने लगे थे कि किसानों की ॠण माफी का कार्ड काफी हद तक प्रभावी होगा। साथ ही नक्सलवाद के खात्मे व आदिवासियों के विकास की बात भी वोट बैंक कांग्रेस के पक्ष में करने में सफल होगी। शायद इन्हीं वजहों के कारण बस्तर में कांग्रेस 12 में से 11 सीटें जीतने में कामयाब रही है।