Home देश – विदेश  दिल्ली में अकेले लड़ेगी आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन पर दिखने लगा...

 दिल्ली में अकेले लड़ेगी आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन पर दिखने लगा हरियाणा नतीजों का असर

4
0

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आप दिल्ली में अपने 10 साल के शासनकाल के दौरान किए गए काम के नाम पर चुनाव लड़ेगी। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव के नतीजों का असर अब दूसरे राज्यों में भी दिखने लगा है। दिल्ली विधानसभा के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, हम दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे। एक तरफ अति आत्मविश्वास वाली कांग्रेस है और दूसरी तरफ अहंकारी बीजेपी है। कक्कड़ ने कहा कि आप दिल्ली में अपने 10 साल के शासनकाल के दौरान किए गए काम के नाम पर चुनाव लड़ेगी। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी ने 10 साल में जो काम राजधानी में किए हैं, उन्हीं के नाम पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस को हरियाणा चुनाव में मिली हार को लेकर तंज करते हुए उसे अति आत्मविश्वासी करार दिया और बीजेपी को अहंकारी पार्टी बताया। चुनाव नतीजों के अगले दिन आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का यह बयान दिखाता है कि पार्टी दिल्ली में गठबंधन को लेकर कोई गुंजाइश नहीं रखना चाहती। हरियाणा के चुनाव में आप चाहती थी कि गठबंधन हो लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़े, जिसका नुकसान दोनों को उठाना पड़ा। एक तरफ जहां कांग्रेस राज्य में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद बहुमत से दूर रह गई, वहीं आप राज्य में अपना खाता खोलने में असफल रही। चुनाव से पहले दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन बात नहीं बनी। आप राज्य में 7-10 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस इतनी सीटें देने को तैयार नहीं थी। राज्य की कांग्रेस इकाई गठबंधन के खिलाफ थी जिसके कारण लंबी बातचीत के बावजूद गठबंधन नहीं हो पाया।