नई दिल्ली: ‘कैप्टन’ वाले बयान पर घिरते नजर आ रहे पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पूरी तरह से बैकफुट पर अब नजर आ रहे हैं. वह बार-बार इस पर सफाई दे रहे हैं. राजस्थान के झालावाड़ में उन्होंने चुनाव प्रचार से इतर कहा, मैली चादर खुले में नहीं धोई जाती, वह (कैप्टन अमरिंदर) पिता समान हैं, मैं उनको प्यार और सम्मान करता हूं, मिलकर मुद्दे सुलझाएंगे’. इसके पहले सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने भी कहा है कि सिद्दू जी के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है.
हालांकि उनके बयान को लेकर पंजाब सरकार में शामिल मंत्रियों का विरोध बढ़ता जा रहा है. लुधियाना में तो उनके बयान के खिलाफ पोस्टर भी लगा दिए हैं. दरअसल पाकिस्तान की यात्रा से वापस लौटे पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था, मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं, आप किस कैप्टन की बात कर रहे हैं’. उनके इस बयान को उनके साथी मंत्रियों ने आड़े हाथों ले लिया और इस्तीफे की मांग कर दी है.