Home धर्म – ज्योतिष अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कानून बनाने के संबंध में...

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कानून बनाने के संबंध में विहिप कल सांसद को सौंपेगा ज्ञापन

310
0

जगदलपुर। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद की उच्च स्तरीय समिति की बैठक की गई थी जिसमें राम मंदिर के निर्माण को लेकर कानून बनाने सरकार से पुरज़ोर मांग की गई है। समिति ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक राज्य की राजधानी में सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों से राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की जाएगी और राम मंदिर बनाने को लेकर अध्यादेश या कानून बनाने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उक्त बातें विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष एल ईश्वर राव ने पत्रवार्ता के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि 2 दिसंबर को साढ़े ग्यारह बजे मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना के बाद सांसद को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 18 से 25 दिसंबर तक राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में धार्मिक अनुष्ठान और धर्म सभाएं की जाएंगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष द्वय अनिल अग्रवाल व लखेश्वर बघेल,आर्ट ऑफ लिविंग से हैप्पी मग्गू,नवीन ठाकुर, दीपक शर्मा, पुष्पा ठाकुर आदि उपस्थित थे।