Home खेल पाकिस्तानी क्रिकेटर रजा हसन ने पूजा बोमन के साथ की सगाई

पाकिस्तानी क्रिकेटर रजा हसन ने पूजा बोमन के साथ की सगाई

4
0

पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों ने भारत को अपना ससुराल बनाया है और इस कड़ी में अब एक नया नाम भी शामिल होने जा रहा है. पाकिस्तान के लिए 11 इंटरनेशनल मैच खेल चुके Raza Hasan ने हाल ही में भारतीय हिंदू लड़की Pooja Boman से सगाई कर ली है. यह कपल अगले साल जनवरी या फरवरी तक निकाह कर लेगा. हसन ने बताया कि इस निकाह से पहले पूजा इस्लाम धर्म कबूल कर लेंगी. दोनों ने कुछ दिनों पहले अमेरिका में ही यह सगाई की है.

2012 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू
बता दें Raza Hasan पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट से ताल्लुक रखते हैं, जिन्होंने साल 2012 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अगले दो साल तक अपने देश के लिए कुल 10 T20 इंटरनेशनल और एकमात्र वनडे मैच खेला. वह स्लो लेफ्टआर्म स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होंने T20I में 10 और वनडे में सिर्फ 1 विकेट अपने नाम किया.

क्रिकेट में वापसी की उम्मीदें खत्म
इसके बाद जब वह लंबे समय तक पाकिस्तान की टीम में दोबारा वापसी नहीं कर पाए तो उन्होंने अमेरिका में सेटल होने का फैसला कर लिया. पाकिस्तान की एक मीडिया के मुताबिक, Raza Hasan यहां भारत की हिंदू लड़की Pooja Boman से मिले और दोनों की दोस्ती जल्दी ही प्यार में बदल गई और अब दोनों ने एक होने का फैसला कर लिया है. हसन ने बताया कि पूजा शादी की तारीख से पहले इस्लाम धर्म अपना लेंगी. सोशल मीडिया पर दोनों के फैन्स उन्हें सगाई की बधाई दे रहे हैं.

घरेलू क्रिकेट में Raza Hasan के मैच आंकड़े
बात दें Raza Hasan साल 2021 के बाद से अभी तक कोई प्रोफेशनल मैच नहीं खेले हैं. उन्होंने आखिरी बार नॉर्दन की ओर से फर्स्ट क्लास मैच खेले थे. उन्होंने पाकिस्तान में रहकर घरेलू क्रिकेट में 48 फर्स्ट क्लास, 80 लिस्ट A और 77 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने इन तीनों फॉर्मेट में क्रमश: 149, 122 और 90 विकेट अपने नाम किए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 1 शतक और 4 हाफ सेंचुरी भी हैं. Raza Hasan से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास, शोएब मलिक, मोहसिन खान और हसन अली जैसे नामी क्रिकेटर भी भारतीय लड़कियों से शादी कर चुके हैं.