Home राजनीति कांग्रेस के आला नेताओं ने मीटिंग में 90 प्रत्याशियों को दिए अहम...

कांग्रेस के आला नेताओं ने मीटिंग में 90 प्रत्याशियों को दिए अहम निर्देश, चुनाव के दौरान भीतरघात करने वालों की मंगाई सूची

475
0

रायपुर। कांग्रेस ने आज राजीव भवन में सभी 90 विधायक प्रत्याशियों की बुलाई गई बैठक में कई अहम निर्देश जारी किए हैं। पीएल पुनिया की अध्यक्षता में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। मीटिंग में स्पष्ट तौर पर उम्मीदवारों से उन लोगों की लिस्ट मांगी गई है जिन्होंने चुनाव के दौरान काम नहीं किया और भीतरघात किया है। साथ ही ऐसे लोगों की सूची भी सौंपने के लिए कहा गया है जिन कार्यकर्ताओं ने चुनाव में अच्छा काम किया है।

संगठन ने अपने निर्देश में कहा है कि स्ट्रांग रूम की कड़ी निगरानी की जाए। सरकार बनती देख कांग्रेस के आला नेता विधायकों की खरीद फरोख्त की अटकलों पर भी चिंता जाहिर कर रहे हैं। प्रत्याशियों को नसीहत दी गई है कि मतगणना के दिन नतीजे जारी होने के बाद निर्वाचन सर्टिफिकेट लेकर सीधे  रायपुर पहुंचे।