नई दिल्ली : करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पंजाब के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की तारीफ करते हुए कहा, मैंने सुना है कि जब सिद्धू पाकिस्तान में मेरी शपथ ग्रहण समारोह में आए थे, उसके लिए हिंदुस्तान में उनकी बहुत आलोचना हुई. मुझे ये नहीं पता कि उनकी आलोचना क्यों हुई. वह तो सिर्फ भाईचारे और शांति की बात कर रहे थे.इस कार्यक्रम में भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप पुरी भी पहुंचे. इस मौके पर इमरान खान ने एक बार फिर से दोनों देशों के बीच शांति की पहल पर जोर दिया.
इमरान ने इस मौके पर तो यहां तक दावा कर दिया कि अगर सिद्धू पाकिस्तान आकर भी चुनाव लड़ें तो वह यहां से जीत सकते हैं. इमरान खान ने कहा, दोनों देशों के बीच सिर्फ कश्मीर ही एक मात्र मुद्दा है. इसके लिए सिर्फ दो सक्षम नेताओं के बैठने की जरूरत है, जो साथ बैठकर इसे सुलझा सकते हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सिख समुदाय को गुरु नानक देव की 550वीं जयंती समारोह में करतारपुर में बेहतर सुविधाएं मिलने का आश्वासन दिया.