चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने करतारपुर गलियारे के निर्माण के शिलान्यास समारोह के लिए पाकिस्तान के आमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है. उन्होंने पंजाब में हुए आतंकी हमलों को वजह बताकर इस आमंत्रण को अस्वीकार कर दिया. इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इस आमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था. वहीं, पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने यह आमंत्रण स्वीकार कर लिया है. बता दें कि शनिवार को पाकिस्तान ने करतापुर गलियारे के शिलान्यास समारोह के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता भेजा था. गलियारे का शिलान्यास समारोह 28 नवंबर को होगा. यह गलियारा करतारपुर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब के साथ भारत के सीमावर्ती जिले गुरदासपुर को जोड़ेगा. इससे पहले एक महत्वपूर्ण निर्णय में कैबिनेट ने भारतीय तीर्थयात्रियों को गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने के लिए गलियारे विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.