Home Uncategorized दो दिवसीय बस्तर प्रशासकीय प्रीमियर लीग का हुआ शुभारंभ

दो दिवसीय बस्तर प्रशासकीय प्रीमियर लीग का हुआ शुभारंभ

288
0

जगदलपुर। दो दिवसीय बस्तर प्रशासकीय प्रीमियर लीग का शुभारंभ आज शहर के लालबाग मैदान में हुआ। संभागस्तरीय इस प्रतियोगिता में इसके साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन सुकमा व कोबरा बटालियन, जिला व पुलिस प्रशासन बस्तर व जिला व पुलिस प्रशासन कोंडागांव, बीएसएफ व सीआईएसएफ, जिला व पुलिस प्रशासन कांकेर व दंतेवाड़ा तथा जिला व पुलिस प्रशासन बीजापुर और सीआरपीएफ के बीच नाॅक आउट मैच खेले गए।

प्रीमियर लीग की शुरुआत में पहला मैच जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम नारायणपुर और होमगार्ड जगदलपुर के बीच हुआ जिसमें नारायणपुर की टीम विजेता रही। दूसरा मैच जिला प्रशासन पुलिस विभाग कोंडागांव व जिला प्रशासन व पुलिस विभाग जगदलपुर के बीच हुआ जिसमें कोंडागांव की टीम ने मैच जीता। तीसरा मैच जिला प्रशासन व पुलिस विभाग सुकमा तथा कोबरा बटालियन के बीच खेला गया जिसमें सुकमा की टीम विजयी रही। आज का अंतिम लीग मैच जिला प्रशासन व पुलिस विभाग कांकेर और जिला प्रशासन व पुलिस विभाग सुकमा के बीच हुआ जिसमें सुकमा की टीम विजयी रही।

प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए बस्तर कमिश्नर धनंजय देवांगन ने बस्तर जिला प्रशासन की सराहना करते हुए इसे एक अनुठी पहल बताया। उन्होंने कहा कि बस्तर के सभी जिलों से यहां सिविल व पुलिस प्रशासन के खिलाड़ियों के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों के जवान भी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे इन खिलाड़ियों के मध्य टीम भावना व समन्वय बढ़ेगा।

इस दौरान आईजी बस्तर विवेकांनद सिन्हा, डीआईजी रतनलाल डांगी, वन संरक्षक श्री लोन्हारे, जिला न्यायाधीश अरविंद वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभात मलिक सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारीगण और दर्शकों ने मैच का आनंद लिया।