जगदलपुर। आज बाल दिवस के उपलक्ष्य में बस्तर संभाग के कमिश्नर धनंजय देवांगन द्वारा राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा संचालित जिला संसाधन केंद्र जगदलपुर का दौरा किया गया। वहां फिजियोथेरेपी एवं स्पीचथेरेपी चिकित्सा का लाभ लेने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं को चाकलेट वितरण कर उनके साथ बाल दिवस मनाया गया। जिला संसाधन केंद्र में उपलब्ध सेवाओं का लाभ लने वाले दिव्यांग बच्चों के माता-पिताओं से भी कमिश्नर श्री देवांगन ने उनके बच्चों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
उल्लेखनीय है कि जिला संसाधन केंद्र में एक फिजियोथेरेपिस्ट, एक स्पीचथेरपिस्ट डाॅ. उप्पला रजनी एवं एक सहायक, कुल 3 स्टाफ कार्यरत हैं। जिला संसाधन केंद्र बस्तर जिला की एकमात्र ऐसी संस्था है जिसमें स्कूलों में अध्ययनरत एवं प्री-स्कूल के अस्थि बाधित, श्रवण बाधित, मानसिक दिव्यांगता, आटिज्म एवं अन्य विभिन्न प्रकार के दिव्यांग बच्चों का फिजियोथेरेपी, स्पीचथेरेपी, आॅक्यूपेशनल थेरेपी एवं स्पेशल एजुकेशन द्वारा पुनर्वास के माध्यम से इलाज किया जाता है।
इस संस्था का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग छात्र-छात्राओं को समाज की मुख्य धारा में जोड़ना एवं सामान्य लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाने के लिए उनका हौसला बढ़ाना है। माता पिताओं ने इस संस्था द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजीव गांधी शिक्षा मिशन के डीएमसी अशोक पांडेय, कमिश्नर के निज सहायक हरेंद्र जोशी, फिजियोथेरेपी चिकित्सक डाॅ. उप्पला रजन एवं बी.आर.पी. अनिता मिश्रा उपस्थित थे।