Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बस्तर में कई जगह ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी, निराश होकर वापस लौट...

बस्तर में कई जगह ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी, निराश होकर वापस लौट रहे हैं मतदाता, सुब्रत साहू का दावा कि सभी मशीनें अपडेट

437
0

जगदलपुर। संगीनों के साये में बस्तर और राजनांदगांव की 18 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान की बेहद उत्साहित करने वाली तस्वीरें सामने आ रही है। वहीं दूसरी ओर बस्तर की कई जगहों से लगातार ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की खबरें आ रही है। खासकर बस्तर, कांकेर, बीजापुर में बड़ी संख्या में ईवीएम में गड़बड़ियों की शिकायते हैं। मतदाता तय वक्त पर मतदान केंद्रों पर पहुंच गये थे, लेकिन खबरें हैं कई जगहों से मतदाताओं को वापस लौटना पड़ा है। सूत्रों के अनुसार करीब 53 मतदान केंद्रों में देर से मतदान शुरू हुआ क्योंकि वहां या तो ईवीएम शुरू नहीं हो पायी या फिर उनमें खराबी आ गई।

हालांकि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू का दावा है कि कहीं से भी कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं है। ईवीएम के केबल में कुछ फॉल्ट था, जिसे दूर कर लिया गया है। उन्होंने दावा किया है कि सभी मशीनें अपडेटेड है और जरूरत पड़ी तो बैकअप टीम भी तैनात है।