Home देश – विदेश पटाखों की वजह से दिल्ली में धुंध की मोटी चादर बिछी, प्रदूषण...

पटाखों की वजह से दिल्ली में धुंध की मोटी चादर बिछी, प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा

238
0

नई दिल्ली: दिवाली के मौक़े पर दिल्ली में अत्यधिक पटाखे फोड़ने की वजह से आज सुबह यानी गुरुवार का मौसम बेहद खराब हो गया और दिल्ली में प्रदूषण की वजह से धुंध की मोटी चादर बिछी दिखी। पहले से ही गैस चेंबर में तब्दील दिल्ली दिवाली पर बढ़े प्रदूषण की वजह से और ज़हरीली हो गई। दिवाली के बाद की सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 374 तक पहुंचा हुआ था जो कि बहुत ही ख़राब श्रेणी में आता है। कई जगह ये आंकड़ा 999 तक देखा गया जो ख़तरनाक से भी अधिक है।

दीवाली की रात दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ीं। दिल्ली-NCR में लोगों ने जमकर आतिशबाज़ियां कीं और प्रदूषण की रत्ती भर भी परवान नहीं की। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में सिर्फ ग्रीन पटाखे छोड़ने और उसके लिए रात 8 से 10 बजे तक का ही समय दिया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।