Home राजनीति 72 साल की राधिका भी लड़ना चाहती हैं चुनाव , बायोडाटा के...

72 साल की राधिका भी लड़ना चाहती हैं चुनाव , बायोडाटा के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर पूछा कि टिकट कब दे रहे हैं?

297
0

रायपुर। गुंडरदेही की  72 साल की राधिका बाई देशमुख भी चुनाव लड़ना चाहती हैं। इस उम्र में बुलंद हौसलों से लबरेज राधिका गुंडरदेही में महिला कमांडो की हैड हैं और रात के  8 बजे से लेकर 12 बजे तक आसपास के 12 गावों में महिलाओं की गश्त की मॉनिटरिंग  करती हैं।

राधिका बताती हैं कि साल भर पहले मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह गुंडरदेही पहुंचे थे तब मुख्यमंत्री ने राधिका द्वारा किये जा रहे काम को सराहा था। राधिका की पीठ थपथपाकर मुख्यमंत्री ने उन्हें चुनाव की तैयारी करने कहा था। तब से अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारी कर रही हैं। राधिका अभी तक चुनावी तैयारी में लगभग 7 लाख रुपये खर्च कर चूकी हैं। वह अभी तक कई लोगों को जिला पंचायत व जनपद पंचायत चुनाव जितवा चुकी हैं।

राधिका को पूरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री उन्हें टिकट जरूर देंगे। इसी आस में अपने बायोडाटा के साथ वह मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को मिली और कहा कि मैंने चुनाव की सारी तैयारियां कर ली है। बताइये, टिकट कब दे रहे हैं। सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा कि जल्द देंगे। राधिका का कहना  है कि उनके क्षेत्र के लोग भी चाहते हैं कि वह चुनाव लड़ें।