Home राजनीति नाराज माहरा समाज ने थामा बीजेपी का दामन, कांग्रेस के लिए खतरे...

नाराज माहरा समाज ने थामा बीजेपी का दामन, कांग्रेस के लिए खतरे की घण्टी

521
0

जगदलपुर। बस्तर में कांग्रेस के बड़े वोट बैंक माहरा समाज द्वारा बीजेपी को समर्थन देने के बाद कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। माहरा समाज का यह कदम कांग्रेस के लिए कहीं न कहीं मुश्किलें बढ़ा सकता है। बस्तर  सम्भाग में माहरा समाज के डेढ़ लाख से अधिक मतदाता है।

माहरा समाज की मांग थी कि वह जगदलपुर सीट से एक बार फिर सामू कश्यप को टिकट दे, लेकिन कांग्रेस ने माहरा समाज की इस मांग को दरकिनार करते हुए रेखचन्द जैन को टिकट दे दी है। शायद यही वजह है कि माहरा समाज ने कांग्रेस की जगह बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया

सूत्रों के अनुसार बस्तर माहरा समाज के संभागीय अध्यक्ष बिछेम पोंडी ने मुख्यमंत्री रमन सिंह से मुलाकात कर उनसे समाज को एसटी वर्ग में शामिल करने की मांग की है। साथ ही इस चुनाव में माहरा समाज के तरफ से बीजेपी को समर्थन देने की बात भी कही है।  ज्ञात हो कि माहरा समाज ने पिछले चुनाव में सामू कश्यप को टिकट मिलने के बाद बस्तर की सभी 12 सीटों पर खुलकर कांग्रेस को समर्थन दिया था।