जगदलपुर। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और समिति के सदस्य जे पी नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी के 90 में से 77 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। श्री नड्डा ने बताया कि 14 सीटें महिलायें, 25 टिकट युवा, 19 टिकट एसटी, 10 टिकट एससी वर्ग को दी गई है। समाज के सभी वर्गों को इसमें शामिल किया गया है। 14 सीटों में परिवर्तन किया गया है।
बस्तर संभाग की 12 सीटों के प्रत्याशियों की भी घोषणा हो गई है। जगदलपुर विधानसभा सीट से दो बार के विधायक रहे संतोष बाफना को टिकट मिली है। बस्तर से सुभाउ कश्यप, चित्रकोट से लच्छू राम कश्यप, दंतेवाड़ा से भीमा मंडावी, कोंटा से धनीराम बरसे, बीजापुर से महेश गागड़ा, नारायणपुर से केदार कश्यप और अंतागढ़ से विक्रम उसेंडी को टिकट मिली है।